Sunday 17 April 2016

मीणा संत मुनि मगनसागर


मुनि मगनसागर 

Munimagansagar.jpg

मीणा समाज के रत्न मुनि मगनसागर का जन्म टोंक के समीप उकलाना गांव में हुआ था. मुनि मगनसागर गोठवाल वंश के मीणा थे. उन्होंने जैन धर्म में दीक्षा लेकर संस्कृतप्राकृत आदि का गहन अध्ययन किया था  मुनि मगनसागर "मीन पुराण" के रचियता हैं। बचपन में इनका नाम मांगीलाल था । इन्होंने अंगेजों के समय मीणाओं पर लागू ज़रायम पेशा क़ानून समाप्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

1 comment:

  1. Meen puran ka starting se last tak btaya jaye. Ye book ke bare me sahi se btao na

    ReplyDelete