Sunday 17 April 2016

प्रमुख गोत्रो के धराड़ी कुल वृक्ष

प्रमुख गोत्रो के धराड़ी कुल वृक्ष:-

 आदिम कल से चली आ रही धराड़ी प्रथानुसार प्राचीन कबीलों दुवारा गोत्रनुसार धराड़ी वृक्ष निर्धारित किये थे | जिसका पालन आदिवासी मीणा कबीला अब तक करता आ रहा है | वृध्द जनों से पूछताछ के आधार पर कुछ आदिवासी मीणा कुलों के धराड़ी वृक्षों की जानकारी प्राप्त हुई है, जो पर्यावरण एवं समाज हित में आपके समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है .

प्रमुख गोत्रो के धराड़ी कुल वृक्ष
आदिवासीमीणा गोत्र
निर्धारित कुल वृक्ष
आदिवासीमीणा गोत्र
निर्धारित कुल वृक्ष]
जाल
सीमल
पीपल
सुसावत(खरगोश का शिकार नहीं करते ),सत्तावन
खेजड़ा
संतोष
आम
नीम
बिल्व पत्र
आशापाला (अशोक)
केमर
झाऊ
सरस
कदम
बड़
केम/गांदल
केर
बांस
मोर (पक्षी)

1 comment:

  1. जारवाल गोत की धराड़ी की जानकारी चाहिए जी

    ReplyDelete